गुवाहाटी :असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह न तो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं और न ही वह 2021 का चुनाव लड़ना चाहते हैं. मंत्री ने गुवाहाटी में अपनी एक पुस्तक जारी करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान पत्रकारों और अतिथियों के साथ बातचीत के दौरान खुद यह बात कही.
पुस्तक 'अता सोपोनोर पोम खेदी' (एक सपने का पीछा करते हुए) शार्षक वाली पुस्तक के विमोचन के बाद मेहमानों के साथ बातचीत के दौरान सरमा ने कहा कि उन्होंने भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 2021 के विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं लेकिन वह पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.