सूरत (गुजरात) : गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओं को सूरत में रेमडेसिविर दवा की 5,000 खुराकों के मुफ्त वितरण को लेकर उन्हें धमकी देना बंद कर देना चाहिए.
दवा की कमी के बीच, पिछले हफ्ते पाटिल ने उस समय यह घोषणा कर विवाद को हवा दे दी थी कि अपने गृहनगर सूरत में वह प्रमुख कोविड दवा की 5,000 खुराकों का नि: शुल्क वितरण करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को मांग की थी कि दवा की कथित अवैध खरीद और भंडारण के लिए पाटिल को गिरफ्तार किया जाए.
पाटिल ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की 5,000 खुराकों की खरीद कानूनी तरीके से की गई.
उन्होंने कहा, 'हमने इंजेक्शन खरीदे हैं क्योंकि लोगों की जान बचाने के लिए उनकी आवश्यकता है. अगर वे हमारे प्रयासों की सराहना नहीं कर सकते, कांग्रेस को हमें धमकी देना बंद कर देना चाहिए. भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए क्षेत्र में हैं. हम कांग्रेस की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.'