इम्फाल: मणिपुर के सीमावर्ती शहर मोरेह में नार्वे मूल की 51-वर्षीय एक महिला को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. असम राइफल्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माया क्ये मोन नाम की महिला को खुदेंगथाबी में विदेशियों की जांच चौकी पर उस समय रोका गया जब वह इम्फाल के रास्ते कोलकाता जा रही थी. महिला का पासपोर्ट और वीजा समाप्त हो चुका था और वह अवैध रूप से देश में रह रही थी.
उन्होंने बताया कि मई 2020 में महिला भारत आई थी. वह कई भारतीय शहरों और नेपाल का दौरा करने के बाद पिछले साल नवंबर में भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित मोरेह में रहने लगी. असम राइफल्स ने बताया कि महिला को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.