देहरादून: नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम भारत की सुंदरता और विविधता को देखकर मंत्रमुग्ध हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर हिमालयी राज्य उत्तराखंड में स्थित सबसे ऊंचे शिव मंदिर यानि तुंगनाथ मंदिर का वीडियो साझा किया है. वहीं, एरिक सोलहेम के द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो को 720,000 से अधिक बार देखा गया है और इसे 50,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'अतुल्य भारत! दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर. 5000 साल पुराना माना जाता है! उत्तराखंड'. वीडियो के 360 डिग्री दृश्य में दिखाई दे रहा है कि पहाड़ों में स्थित तुंगनाथ मंदिर को बर्फ ने पूरी तरह से ढक दिया है. वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'केदारनाथ' का गीत "नमो नमो" भी सुनाई दे रहा है.