दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर रेलवे ने अगली सूचना तक रद्द की कई ट्रेनें - covid

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारतीय रेल ने यात्री गाड़ियों का परिचालन बेशक बंद ना किया हो लेकिन यात्रियों की कमी के चलते अब गाड़ियों को रद्द करना पड़ रहा है. हाल ही में उत्तर रेलवे ने अपनी 56 गाड़ियां रद्द की हैं. इन गाड़ियों में शताब्दी, जन शताब्दी, दुरंतो और राजधानी जैसी तमाम प्रीमियम गाड़ियां शामिल हैं.

रेलवे ने कई ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द की
रेलवे ने कई ट्रेनें अगली सूचना तक रद्द की

By

Published : May 6, 2021, 9:38 PM IST

Updated : May 7, 2021, 10:17 AM IST

नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने बृहस्पतिवार कई राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी. रेलवे ने इस फैसले के लिए कम यात्री होने और कोरोना वायरस मामलों की बढ़ोतरी को कारण बताया. इस बीच रेलवे ने कहा कि उसने अभी तक देश भर के विभिन्न राज्यों में लगभग 2,511 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ 161 टैंकर पहुंचाये हैं.

रेलवे ने कहा कि 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अभी तक अपनी यात्रा पूरी कर ली है. उसने कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए 400 टन से अधिक एलएमओ के साथ 22 टैंकर रास्ते में हैं. उत्तर रेलवे द्वारा 28 ट्रेनें रद्द की गई हैं जिसमें आठ शताब्दी एक्सप्रेस, दो राजधानी एक्सप्रेस, दो दुरंतो एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं. उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को 'अगली सूचना तक' रद्द कर दिया है.

फोटो

इनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली शताब्दी ट्रेनें, दिल्ली से चेन्नई, बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों के लिए दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि लोकप्रिय ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या से यह पता चलता है कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि के कारण निम्नलिखित विशेष ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में बेहद कमी व अन्य प्रशासनिक कारणों के चलते गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें रेल यात्रा करनी है तो घर से निकलने से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल की वेबसाइट का सहारा लेने का सुझाव दिया गया है.

पढ़ें:40 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचेगी राजस्थान

मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक, सीएसएमटी-पुणे स्पेशल 30 जून तक शामिल है.

Last Updated : May 7, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details