दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, बदले गए कई गाड़ियों के रूट - नए कृषि कानूनों

नए कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे ने इससे पहले कहा था कि रेल सेवाओं के बाधित रहने के कारण उसे 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

उत्तर रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें
उत्तर रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें

By

Published : Dec 2, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Dec 2, 2020, 8:22 AM IST

नई दिल्ली : पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसमें स्पेशल ट्रेनों को भी शामिल किया गया हैं.

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसंबर को चलने वाली विशेष ट्रेन यात्रा रद्द रहेंगी. वहीं 3 दिसंबर को जाने वाली 09612 अमृतसर - अजमेर स्पेशल ट्रेन को भी रद्द किया गया है.

नॉर्दर्न रेलवे ने रद्द की कुछ ट्रेनें

3 दिसंबर को अपने निर्धारित स्थान को जाने वाली 05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है . वहीं 05212 अमृतसर - डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.

04998/04997 भटिंडा - वाराणसी- भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

2 दिसंबर को जाने वाली नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) को नई दिल्ली में कुछ समय के लिए रद्द किया गया है.

02925 बांद्रा टर्मिनस - 2 दिसंबर को जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़ में कुछ समय के लिए रद्द किया जाएगा.

पढ़ें-सरकार ने किसान संगठनों से कृषि कानूनों से जुड़े मसलों के बारे में बताने को कहा

इन ट्रेनों का हुआ रुट डायवर्जन

04650/74 अमृतसर - 2 दिसंबर को चलने वाली जयनगर एक्सप्रेस को अमृतसर - तरनतारन - ब्यास के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया जाएगा.

08215 दुर्ग -2 दिसंबर को जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस को लुधियाना जलंधर कैंट-पठानकोट छावनी के रास्ते चलाई जाएगी.

08216 जम्मू तवी - 4 दिसंबर को जाने वाली दुर्ग एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट - जालंधर कैंट - लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी.

पंजाब में कुछ क्षेत्र में छोड़कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के कारण लगभग दो महीने तक निलंबित रही ट्रेन सेवाएं पंजाब में 32 किलोमीटर क्षेत्र को छोड़कर सामान्य हो गई है.

यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें ब्यास और अमृतसर के बीच के क्षेत्र, जहां कुछ प्रदर्शनकारी अभी भी हैं, को छोड़कर 23 नवंबर से पंजाब में चलने वाली ट्रेनों में कोई समस्या नहीं है. लेकिन एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों को उसी के माध्यम से भेजा जा रहा है. हालांकि, हमें उस मार्ग की कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा क्योंकि पहले वाला मार्ग डबल लाइन था जबकि परिवर्तित किया गया मार्ग सिंगल लाइन था.

उन्होंने कहा कि 23 नवंबर और 30 नवंबर के बीच, 94 यात्री रेलगाड़ियां पंजाब में प्रवेश कर चुकी हैं, जबकि 78 राज्य से बाहर जा चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि 384 माल से लदी हुई और 273 खाली रेलगाड़ियां राज्य में प्रवेश कर चुकी हैं जबकि 373 माल से लदी हुई और 221 खाली मालगाड़ियां राज्य से बाहर जा चुकी हैं.

रेलवे ने इससे पहले कहा था कि रेल सेवाओं के बाधित रहने के कारण उसे 2,220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Dec 2, 2020, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details