श्रीनगर:सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया. इस बीच उन्होंने सेना की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की और परिचालन की तैयारी और मजबूत घुसपैठ रोधी ग्रिड पर भरोसा जताया.
वहीं, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अंतिम मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गई. इसमें 7.72 लाख मतदाता जोड़े गये हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल सलगोत्रा ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची में 83,59,771 मतदाता हैं, जिनमें 42,91,687 पुरुष, 40,67,900 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 184 नागरिक शामिल हैं.