दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर दौरे पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की - लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए 10 से 12 अप्रैल तक कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. सेना कमांडर ने भीतरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगे दो मुख्यालयों का दौरा किया. उन्होंने काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में शामिल सैनिकों द्वारा न्यूनतम बल के उपयोग और न्यायपूर्ण आचरण के सिद्धांत को दोहराया.

उपेंद्र द्विवेदी
उपेंद्र द्विवेदी

By

Published : Apr 10, 2022, 5:59 PM IST

श्रीनगर : सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज (रविवार) कश्मीर दौरे पर (Lt Gen Upendra Dwivedi visit to Kashmir) पहुंचे हैं. यहां वे 12 अप्रैल तक रहेंगे. सेना के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और विरोधियों का मुकाबला करने के लिए किए गए सुरक्षा व्सवस्था के बारे में जानकारी दी. सेना कमांडर ने चिनार कोर के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत (Army Commander interacted with senior officers of Chinar Corps) की.

कश्मीर दौरे पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी

अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोकने के लिए मजबूत ग्रिड की प्रशंसा की. उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के डीजीएमओ के बीच संघर्ष विराम समझौते का पालन करने के लिए किए गए सख्त नियंत्रण की भी सराहना की. सेना कमांडर ने भीतरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगे दो मुख्यालयों का दौरा किया. उन्होंने काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में शामिल सैनिकों द्वारा न्यूनतम बल के उपयोग और न्यायपूर्ण आचरण के सिद्धांत को दोहराया.

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
कश्मीर दौरे पर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी

पढ़ें :नादर्न कमांड अति विशिष्ट सेवा मेडल अलंकरण समारोह, वीर सैनिकों को किया गया याद

उन्होंने कश्मीर में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए हिंसा के चक्र को तोड़ने के प्रयासों तथा उत्कृष्ट सैनिक की प्रशंसा की. दिन के दौरान, सेना कमांडर ने बीबी छावनी में 92 बेस अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों के साथ भी बातचीत की, जो ऑपरेशन के दौरान घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. सेना कमांडर सोमवार को अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और एलओसी पर तैनात जवानों से बातचीत भी करेंगे.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details