आइजोल :असम के साथ सीमा पर हिंसक संघर्ष के बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत हमेशा एक रहेगा. असम ने अपने नागरिकों को मिजोरम नहीं जाने की सलाह दी है.
सीएम जोरामथांगा ने अपनी सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि असम के कछार जिले के साथ लगते मिजोरम के कोलासिब जिले में राज्य के अनिवासी व्यक्तियों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, पूर्वोत्तर भारत हमेशा एक रहेगा.
इसे भी पढ़े-असम और नागालैंड सीमावर्ती स्थानों से फोर्स हटाने को राजी