नई दिल्ली :मौसम विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि आने वाले गर्मी के मौसम में मार्च से मई के दौरान उत्तर, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य स्तर से अधिक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग न बताया के मध्य भारत के कुछ पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के साथ उत्तर भारत प्रायद्वीपीय के कुछ तटीय इलाकों में भी इस साल गर्मियों के मौसम में सामान्य अधिकतम तापमान अधिक रहने वाला है.
हालांकि, दक्षिण प्रायद्वीप और आसपास के मध्य भारत के इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने वाला है, जबकि उत्तर भारत के राज्यों, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में, तापमान सामान्य से ऊपर 0.46 ℃ से 0.71 ℃ तक पहुंच सकता है.