दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा पाम गार्डन - Conservator of Forests Sanjeev Chaturvedi

विविधता के क्षेत्र में उत्तराखंड अनुसंधान केंद्र ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. हल्द्वानी में एफडीआई परिसर में करीब 4 एकड़ में पाम गार्डन विकसित की गई है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड

By

Published : Sep 26, 2021, 7:34 PM IST

हल्द्वानी :पाम गार्डन में उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के पाम प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं. हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला और उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम विकसित किया गया है. पामेटम, पेड़ की किस्म 'पाम' की बागबानी करने का स्थान है.

उत्तराखंड में बना उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम

उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र के वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि पाम गार्डन की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य पौधों की प्रजातियों को संरक्षण कर लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि 3 साल की अवधि में यह पार्क तैयार किया गया है. इस केंद्र की सीएएमपी योजना के तहत करीब 16 लाख की राशि से तैयार किया गया है.

उन्होंने बताया कि पार्क में ताड़ की लगभग 20 वो प्रजातियां लगाई गई है, जो संकटग्रस्त और खतरे में हैं. उन्होंने बताया कि गार्डन के अंदर उत्तराखंड के करीब 50 पाम प्रजाति के पौधों को अलग-अलग जगहों से लाकर संरक्षित करने का काम किया गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों के भी 50 प्रजाति को यहां स्थापित किया गया है.

बता दें, उत्तराखंड के पहला पामेटम गार्डन में ताड़ की लगभग 100 विभिन्न प्रजातियां हैं. केवल ताड़ है जो शून्य से नीचे के तापमान में जीवित रह सकता है और उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड द्वारा इसे खतरे की स्थिति में पहुंच चुकी प्रजाति घोषित किया हुआ है.

इन प्रजातियों का संरक्षण: पाम गार्डन में मैटालिक, सिंकटोक, जामिया, चाइनीज, सुपारी, यूरोपियन फैन, टिंगल, ग्रीन विचिया, बोतल, फोस्ट, ब्रोम, सिकटोप, फॉक्सटेल, वाइल्ड सागो, कारपेंटरिया, टैनेरा, कोकोनट, रेडनेक, गोल्डन केन, हाइडिकी, स्पिंडल, खासी, लेडी, जोमिया, नोलिना, टकील, वासिंगटोनिया, सागो, सागो कल्टीवेटेड, सोपामेटो, बुश, डेट और क्वीन लैंड आदि प्रजाति यहां तैयार हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details