दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा में गैर स्थानीय मजदूर को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती - जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी. घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है.

Non-local labourer shot at in Pulwama
पुलवामा में गैर स्थानीय मजदूर को गोली मारी

By

Published : Mar 19, 2022, 10:53 PM IST

पुलवामा :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने अरिहाल गांव में एक गैर स्थानीय मजदूर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के मुहम्मद अकरम को गोली मार दी.

उन्होंने बताया कि मजदूर के पेट में चोटें आई थीं और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा में स्थानांतरित कर दिया गया है.दक्षिण कश्मीर में यह दिन का तीसरा हमला है. इससे पहले आतंकियों के दो ग्रेनेड हमलों में सीआरपीएफ के तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे. यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब गृह मंत्री जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें - शोपियां, पुलवामा में सीआरपीएफ शिविर पर ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय सुरक्षा बल ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर निर्णायक नियंत्रण पा लिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद से समाज के सभी वर्गों का समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित देश के नक्सल और चरमपंथ प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने में सक्षम होंगे और यदि ऐसा होगा तो इसका श्रेय सीआरपीएफ जवानों को जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details