पुलवामा :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है. इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने अरिहाल गांव में एक गैर स्थानीय मजदूर बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के मुहम्मद अकरम को गोली मार दी.
उन्होंने बताया कि मजदूर के पेट में चोटें आई थीं और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पुलवामा में स्थानांतरित कर दिया गया है.दक्षिण कश्मीर में यह दिन का तीसरा हमला है. इससे पहले आतंकियों के दो ग्रेनेड हमलों में सीआरपीएफ के तीन जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे. यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब गृह मंत्री जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए थे.