अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद वीरजी ठुम्मर के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ठुम्मर ने कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने की थी. पुलिस उपाधीक्षक जेपी भंडारी ने बताया कि अमरेली पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 500 और 504 के तहत गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया है. ये धाराएं आपराधिक मानहानि और जानबूझकर अपमान करने से संबंधित हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अमरेली इकाई के महासचिव मेहुल धोराजिया की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, ठुम्मर ने 22 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में मोदी को लेकर कथित रूप से 'आपत्तिजनक' टिप्पणियां कीं और उन्हें 'दलाल' कहा है.
भंडारी ने कहा कि धोराजिया ने कांग्रेस की ओर से आयोजित 'स्नेह संवाद' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को लेकर ठुम्मर की टिप्पणी के संबंध में शनिवार को अमरेली थाने में शिकायत दी थी.