दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैर ब्राह्मण कथा वाचक यामिनी साहू को मिली धमकी - छत्तीसगढ़ भागवत कथा वाचक यामिनी साहू

छत्तीसगढ़ की भागवत कथा वाचक और (chhattisgarh bhagwat katha reader yamini sahu) महिला साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष यामिनी साहू को फोन पर धमकी दी जा रही है. फोन करने वालों ने उन्हें भागवत कथा नहीं करने की चेतावनी दी है.

यामिनी साहू
यामिनी साहू

By

Published : Mar 23, 2022, 8:31 AM IST

महासमुंद : छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध महिला कथा वाचक और (chhattisgarh bhagwat katha reader yamini sahu) महिला साहू समाज की प्रदेश अध्यक्ष यामिनी साहू को कथा वाचन न करने की धमकी मिली है. इस संबंध में उन्होंने छतीसगढ़ पुलिस से महासमुंद में शिकायत दर्ज करते हुए सुरक्षा की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कथा वाचक की सुरक्षा में चार जवान तैनात किया है.

बता दें कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फोन पर कथा वाचक यामिनी साहू पर जातिगत टिप्पणी करते हुए कथा वाचन नहीं करने की धमकी दी थी. इसके बाद यामिनी साहू ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. (ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है)

यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी की आलोचना पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कथावाचक ने मांगी माफी

कथा वाचन न करने के लिए लोग कर रहे परेशान : यामिनी साहू
इस मामले पर यामिनी साहू का कहना है कि उन्हें कथावाचक न करने के लिए अज्ञात लोग परेशान कर रहे हैं. उनकी धमकी से परेशान होकर उन्होंने खुद को सुरक्षित करने के लिए पुलिस को आवेदन देकर बल की मांग की है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच कर ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. यामिनी साहू ने बताया कि "15 मार्च को फोन आया कि 19-20 तारीख को आकर वे मेरा अपमान करेंगे."

उपलब्ध कराए गए चार सुरक्षा बल : एसपी
पुलिस ने इस मामले की पुष्टि की है. महासमुंद पुलिस सुपरिटेंडेंट अर्थात पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि भागवत कथा वाचक यामिनी साहू ने शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हे कथा वाचन न करने की धमकी दी गई है. मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से चार सिपाहियों को उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है. वह वहां शांति पूर्ण माहौल में रोज कथावाचन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details