जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (National Conference President Farooq Abdullah) ने शनिवार को करीब एक दर्जन पार्टियों के नेताओं के साथ केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव व अन्य मांगों को लेकर बैठक की. बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में यथाशीघ्र विधानसभा चुनाव कराने की मांग को लेकर दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात करने और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग तेज करने का फैसला किया गया. यह बैठक अब्दुल्ला के आवास पर हुई.
बैठक के बाद अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर का दर्जा पूर्ण राज्य से घटाकर केंद्र शासित प्रदेश करना राष्ट्र के लिए त्रासदी है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम वाई तारिगामी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता अमरिक सिंह रीन, नेशनल पैंथर्स पार्टी नेता हर्ष देव सिंह, आम आदमी पार्टी (आप) नेता और जिला विकास परिषद सदस्य टीएस टोनी सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
राजनयिक रिश्तों को फिर से स्थापित करने के ईरान व सऊदी अरब के फैसले का स्वागत किया -श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राजनयिक रिश्तों को फिर से स्थापित करने के ईरान और सऊदी अरब के फैसले का शनिवार को स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह इस्लामी दुनिया में बेहतर सहयोग का संदेशवाहक साबित होगा. ईरान और सऊदी अरब सात साल के तनाव के बाद शुक्रवार को राजनयिक संबंधों को फिर से शुरू करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हुए। चीन की मदद से यह अहम कूटनीतिक कामयाब मिली है.