सिवान: बिहार के सिवान के राजद विधायक बच्चा पांडेय के खिलाफ उत्तरखंड जिला जज ने गैर जमानती वारंटजारी किया है. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि अब राजद विधायक बच्चा पांडेय कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि आदेश की निर्गत कॉपी में साफ-साफ 26 जुलाई तक बच्चा पांडेय को कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- MLA बच्चा पांडेय और पूर्व MLC टुन्ना पांडेय पर 50 लाख रुपये की चोरी का आरोप, चचेरे भाई ने दर्ज कराई शिकायत
RJD विधायक बच्चा पांडेय की बढ़ी मुश्किलें:चेक बाउंस मामले में बच्चा पांडेय की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. उत्तराखंड की कोर्ट ने आदेश जारी किया है. माननीय कोर्ट के द्वारा उत्तराखंड के चंपावत सीनियर सिविल जज के द्वारा मेसर्स दरौली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से सुनवाई के दरम्यान यह आदेश जारी किया है. जिसमें चंपावत पुलिस अधीक्षक को आदेश की कॉपी भेजी गई है.
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी: उत्तराखंड के चंपावत जिला सीनियर जज के द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि बच्चा पांडेय का कोई चेक बाउंस हुआ था ,जिसमें दरौली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा कोर्ट में केस किया गया था ,जो केस नम्बर 119/2023 है. जिसमें 138 NI एक्ट के तहत गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. हालांकि इस पूरे मामले पर विधायक बच्चा पांडेय से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
चेक बाउंस का मामला: धन सिंह नाम के एक कारोबारी ने विधायक के खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. जिसपर सुनवाई करते हुए उत्तराखंड के चंपावत जिले के सीनियर जज ने मामले को गंभीरता से लिया. सीनियर जज ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि बच्चा पांडेय को गिरफ्तार कर तत्काल कोर्ट के समक्ष पेश करें.
कौन हैं बच्चा पांडेय?:बच्चा पांडेय ने 2020 में लोजपा का दामन छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे. बड़हरिया सीट से उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत दर्ज की. बच्चा पांडेय विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय के भाई हैं.