श्रीनगर : रेमेडेसिविर जैसी दवा केवल सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की जाती है इसलिए इसे निजी दवा कंपनियों से प्राप्त करना असंभव है. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में कोविड रोगियों के परिजनों ने कहा कि वे अस्पताल फार्मेसी में एक हफ्ते से रेमेडेसिविर की तलाश कर रहे हैं लेकिन यह उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि सरकार उन्हें यह दवा नहीं दे रही है. ईटीवी भारत से बात करने वाले डॉक्टरों के अनुसार एसकेआईएमएस सौरा, सीडी अस्पताल और अन्य जगहों में भी दवा उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण मरीज पीड़ित हैं. डॉक्टरों ने कहा कि वे अभी के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर निर्भर हैं.
एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में तैनात डॉ निसार उल हसन ने कहा कि जबकि रेमेडेसिविर कोविड -19 का इलाज नहीं करता है लेकिन यह इलाज में मदद करता है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह कहना है कि रेमेडेसिवीर उपलब्ध नहीं है जिस वजह से मरीजों को नुकसान उठाना पड़ता है.