हरिद्वार:उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly elections 2022) के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 21 जनवरी से प्रारंभ हो गई है. इसके लिए राज्य भर में व्यवस्था की गई है. हरिद्वार जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों के कक्ष निर्धारित कर दिए गए हैं. इन कक्षों में नामांकन, स्क्रूटनी और नामांकन वापसी आदि सभी प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सभी आरओ ओर एआरओ के साथ बैठक कर ली गई है.
आज शुक्रवार 21 जनवरी से विधान सभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया (nomination for uttarakhand assembly elections 2022) शुरू हो गई है. इसके लिए जिला निर्वाचन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों के लिए 11 कक्ष निर्धारित कर दिए गए हैं. यहां पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन, स्क्रूटनी और नामांकन वापसी की प्रक्रिया की जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को संबंधित जानकारी दे दी गई है. साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ ओर एआरओ को निर्देशित कर दिया गया है.
नामांकन कक्ष में सिर्फ तीन लोगों को एंट्री
विनय शंकर पांडे ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामांकन कक्ष में प्रत्याशी सहित केवल तीन व्यक्तियों को जाने की अनुमति रहेगी. साथ नामांकन कक्ष से एक निर्धारित दूरी तक ही गाड़ियों के आने की अनुमति है. सारी प्रकिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आगामी 22 जनवरी के बाद से अधिकतम 300 लोगों की सभा आयोजित करने की अनुमति रहेगी. सभा में कोविड के नियमों का पालन किया जाना जरूरी रहेगा. साथ ही जहां पर सभा आयोजित की जा रही है, उसके 50% क्षमता के आधार पर ही लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी.
देहरादून में भी नामांकन की तैयारी पूरी
नामांकन को लेकर देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन कर पाएंगे. जहां हर बार नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष 10 लोग प्रत्याशी के साथ प्रस्तुत होते थे, अब उनकी संख्या कोविड-19 चलते मात्र 2 लोगों की कर दी गई है. वहीं, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन और रैलियों पर भी फिलहाल प्रतिबंध है. देहरादून जनपद में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से राजपुर, कैंट, रायपुर, मसूरी और धर्मपुर विधानसभा के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र सहसपुर और विकास नगर विधानसभा के लिए तहसील विकासनगर में नामांकन प्रक्रिया होगी. जबकि चकराता विधानसभा का नामांकन कालसी में होगा. वही, डोईवाला विधानसभा का नामांकन डोईवाला तहसील में ही होगा और ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए नामांकन ऋषिकेश में ही होगा. सभी बूथों पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.
देहरादून जनपद के निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए संबंधित रिटर्निंग अफसर को चुनाव आयोग निर्देशानुसार दिशा-निर्देश दिए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने वाले रिटर्निंग अफसर को चुनाव आयोग अनुसार सभी तरह के प्रशिक्षण देने के साथ ही उम्मीदवारों को कौन से नियम अनिवार्य रूप में पूरे करने हैं, इसके लिए व्यक्तिगत रूप में मीटिंग कर निर्देश दिए गए हैं.
इस बार प्रत्याशियों के साथ 10 लोगों की जगह मात्र 3 ही लोग नामांकन के लिए रिटर्निग ऑफिसर के पास जा सकेंगे. इसके अलावा शक्ति प्रदर्शन और रैलियों पर फिलहाल प्रतिबंध है. हालांकि, वर्चुअल कार्यक्रम पर कोई पाबंदी नहीं है. वहीं, इंडोर मीटिंग के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लगभग 300 लोगों की इजाजत है.