दिल्ली

delhi

यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, BJP को 8 और SP को तीन सीटें मिलना तय

By

Published : May 24, 2022, 6:56 AM IST

Updated : May 24, 2022, 12:57 PM IST

राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया. यूपी की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज सीएम योगी के आवास पर मंथन होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए अब तक 18 नामांकन पत्र दिए गए हैं.

etv bharat
nomination for rajya sabha elections in up will start today

लखनऊ: यूपी की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज सीएम योगी के आवास पर मंथन होगा. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव, सपा नेता आज़म खां के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. दोनों के बीच गोपनीय मीटिंग हुई. इस करीब आधे घण्टे की मीटिंग के दौरान राज्यसभा चुनाव और मौजूदा यूपी बजट सत्र पर बात हुई.

राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया. राज्यसभा चुनाव के लिए 18 नामांकन पत्र दिए गए हैं. इसमें 12 नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी ने लिए हैं. वहीं 5 नामांकन पत्र बीजेपी और एक नामांकन पत्र निर्दलीय ने लिया है. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकते हैं. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी.

राज्यसभा में यूपी से 31 सांसद हैं. इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आठ और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलना तय माना जा रहा है. विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बीएसपी का एक विधायक है.

ये भी पढ़ें- रामपुर में अंडरग्राउंड रहिएगा, एनकाउंटर हो सकता है: आज़म खान

जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है. जबकि कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने से दोनों दल चुनाव से बाहर रह सकते है. सूत्रों के अनुसार एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए. बीजेपी के पास 273 विधायक है, ऐसे में उन्हें प्रथम और द्वितीय वरीयता क्रम के मतदान के आधार पर 8 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी. सपा के पास 125 विधायक हैं. इस आधार पर उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 24, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details