लखनऊ: यूपी की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज सीएम योगी के आवास पर मंथन होगा. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव, सपा नेता आज़म खां के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. दोनों के बीच गोपनीय मीटिंग हुई. इस करीब आधे घण्टे की मीटिंग के दौरान राज्यसभा चुनाव और मौजूदा यूपी बजट सत्र पर बात हुई.
राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया. राज्यसभा चुनाव के लिए 18 नामांकन पत्र दिए गए हैं. इसमें 12 नामांकन पत्र समाजवादी पार्टी ने लिए हैं. वहीं 5 नामांकन पत्र बीजेपी और एक नामांकन पत्र निर्दलीय ने लिया है. नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकते हैं. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे से मतगणना होगी.
राज्यसभा में यूपी से 31 सांसद हैं. इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल 4 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आठ और समाजवादी पार्टी को तीन सीटें मिलना तय माना जा रहा है. विधानसभा में बीजेपी गठबंधन के 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और कांग्रेस के दो-दो तथा बीएसपी का एक विधायक है.