नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. सभी उम्मीदवारों ने जीत का दावा भी किया है.
मुखर्जी नगर स्थित किशोर न्याय बोर्ड परिसर में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा है. शिरोमणी अकाली दल दिल्ली से गुरमीत सिंह शंटी ने मेंबर के रूप में नामांकन भरा है. गुरमीत सिंह शंटी पिछले तीन बार से कमेटी के मेंबर हैं. इस बार शंटी ने त्रिनगर वार्ड से अपना नामांकन भरा है.
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ये भी पढ़ें-कोरोना का बढ़ा कहर, एम्स और LNJP अस्पताल की ओपीडी सेवा आठ अप्रैल से बंद
अगला मकसद दिल्ली में संगत को 500 बेड का अस्पताल दिलवाना
गुरमीत सिंह शंटी का कहना है कि कमेटी में आने के बाद अगला मकसद दिल्ली में संगत को 500 बेड का अस्पताल दिलवाना है. गुरु घरों की सेवा करने जैसे काम होंगे, साथ ही कमेटी के स्कूलों में स्टाफ को वक्त पर सैलरी मिले यह भी इनका अहम मुद्दा होगा.
प्रत्याशियों ने ठोका जीत का दावा
राजधानी दिल्ली में होने वाले सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर है. ऐसे में हर कोई अपनी जीत के दावे कर रहा है, लेकिन किसके दावे सही होंगे यह तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे.