नई दिल्ली : ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट ने भारतीय बाजार में नोकिया -ब्रांड का लैपटॉप पेश किया है. कोरोना वायरस महामारी के बाद घर से काम करने बौर बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने के चलते लैपटॉप की मांग बढ़ी है.
नोकिया के लैपटॉप की कीमत 59,990 रुपये से शुरू होती है. ग्राहक 18 दिसंबर से इसकी प्री-बुकिंग करा सकेंगे.
वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि उसने नोकिया प्योरबुक एक्स14 लैपटॉप पेश किया है. इसी के साथ नोकिया ने लैपटॉप श्रेणी में प्रवेश किया है. कंपनी की प्रतिस्पर्धा बाजार में एचपी, डेल, लेनोवो, एसर और आसुस के साथ होगी.
फ्लिपकार्ट ने कहा कि लैपटॉप बाजार में लाखों ग्राहकों की समीक्षाओं का आकलन करने के बाद कंपनी को इस क्षेत्र में ऊंची मांग का पता चला. इसके बाद कंपनी ने नोकिया के साथ लैपटॉप उपयोग करने वालों की जरूरतों को देखते हुए यह उत्पाद पेश किया है.