दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Elvish Yadav Case: नोएडा पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए एल्विश यादव को भेजा नोटिस

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के मामले में नोएडा पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को एल्विश को नोटिस भेजा है. इस मामले की जांच छह से अधिक जांच टीमें कर रही हैं. Elvish Yadav Case

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एल्विश यादव के मामले की जांच कर रहे नोएडा के थाना सेक्टर 20 के जांच अधिकारी कैलाश नाथ ने एल्विश को बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि इस प्रकरण में जांच अधिकारी ने पकड़े गए पांच सपेरों का बयान जेल जाकर दर्ज किया है. इसके साथ ही जांच अधिकारी की तरफ से जेल में बंद सपेरों को पीसीआर पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी गई है. इस मामले की जांच में आधा दर्जन से अधिक टीमें लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: कानून के तहत नहीं हो सकती एल्विश यादव की गिरफ्तारी: अधिवक्ता देवेंद्र राहुल

डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने गया कि एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामले में आज एल्विश यादव को उनके घर पर विशेष वाहक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बताया कि कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पीसीआर पर आरोपियों को लिए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में होंगे और उनसे तमाम साक्ष्य संकलन का कार्य किया जाएगा. आपको बता दें कि आरोपियों को पीसीआर पर लिए जाने के बाद पुलिस उन स्थानों पर लेकर उनको जाएगी, जहां पर इन लोगों के साथ एल्विश यादव ने रेव पार्टी आयोजित की थी.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: नोएडा थाना सेक्टर 20 को ट्रांसफर किया गया केस, इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी करेंगे जांच

एल्विश यादव सहित 6 नामजद लोगों के मामले की जांच करीब आधा दर्जन से अधिक टीमें कर रही हैं. जिसमें थाना सेक्टर 20 पुलिस के साथ ही सर्विलांस, साइबर सेल और स्वाट टीमें शामिल हैं. ये टीमें हर एंगल से पूरे मामले की जांच करेंगी. इसके साथ ही एल्विश और पकड़े गए आरोपियों ने कितनी बार बात की है और कितनी बार वे एक साथ रहे हैं, इसकी भी जांच सर्विलांस के माध्यम से टीमें कर रही हैं.

पुलिस सूत्रों की माने तो मामले के मुख्य आरोपी राहुल ने पुलिस को दिए बयान में माना कि एल्विश यादव से उसकी मुलाकात हुई है और वह उनकी पार्टियों में सांपों के साथ शामिल हुआ है. वही आपको बता दें कि राहुल के पिता जयकरण भी जेल में है. वह कॉमनवेल्थ गेम्स और विदेशों में जाकर भी अपने करतब दिखा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: लापरवाही बरतने को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर 49 थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर

Last Updated : Nov 7, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details