नई दिल्ली/नोएडा: एल्विश यादव के मामले की जांच कर रहे नोएडा के थाना सेक्टर 20 के जांच अधिकारी कैलाश नाथ ने एल्विश को बयान दर्ज कराने के लिए मंगलवार को नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि इस प्रकरण में जांच अधिकारी ने पकड़े गए पांच सपेरों का बयान जेल जाकर दर्ज किया है. इसके साथ ही जांच अधिकारी की तरफ से जेल में बंद सपेरों को पीसीआर पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी गई है. इस मामले की जांच में आधा दर्जन से अधिक टीमें लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: कानून के तहत नहीं हो सकती एल्विश यादव की गिरफ्तारी: अधिवक्ता देवेंद्र राहुल
डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने गया कि एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामले में आज एल्विश यादव को उनके घर पर विशेष वाहक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बताया कि कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पीसीआर पर आरोपियों को लिए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में होंगे और उनसे तमाम साक्ष्य संकलन का कार्य किया जाएगा. आपको बता दें कि आरोपियों को पीसीआर पर लिए जाने के बाद पुलिस उन स्थानों पर लेकर उनको जाएगी, जहां पर इन लोगों के साथ एल्विश यादव ने रेव पार्टी आयोजित की थी.