नई दिल्ली/नोएडा: बिग बॉस विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार रेव पार्टी कराने और उसमें जहरीले सांपों व उनके जहर के इस्तेमाल को लेकर आरोप लगे हैं. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एल्विश यादव का नाम सामने आने पर उसके खिलाफ भी एफआईआर की गई है. आरोपियों के पास से कई प्रकार के सांपों के अलावा जहर भी बरामद किया है. मामले का खुलासा पुलिस के मुखबिर ने स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से किया.
गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी का आयोजन: जानकारी के अनुसार नोएडा के थाना सेक्टर 49 पर गौरव गुप्ता (पीपल फॉर एनीमल्स) पीएफए ऑर्गेनाईजेशन में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर हैं, जिन्होंने थाने पर तहरीर दी कि सूचना के अनुसार बिग बॉस विनर एल्विश यादव नोएडा व एनसीआर के फार्म हाऊसों में अपने गिरोह के अन्य यूट्यूबरों/सदस्यों के साथ वीडियो शूट कराने के साथ गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी कराते हैं. साथ ही इन रेव पार्टियों में सांपों के जहर व जिंदा सांपों का भी इस्तेमाल किया जाता है और विदेशी युवतियों को बुलाकर सांपों के जहर व नशीले पदार्थों का सेवन भी कराया जाता है.
ऐसे फंसा तस्कर:सूचना के आधार पर पुलिस के मुखबिर ने मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने व सांपों के जहर का इंतजाम करने को कहा. इसपर एल्विश यादव ने अपने एजेंट राहुल (तस्कर) और उसका मोबाइल नंबर दिया और कहा कि व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करे. जब मुखबिर ने एल्विश यादव का नाम लेकर बात की तो वह पार्टी का प्रबंध करने को तैयार हो गया. इसके बाद तस्कर ने कहा कि वह बताई गई जगह पे अपने साथियों के साथ आ जाएगा.