दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Elvish Yadav Case: सपेरों से नोएडा पुलिस गोपनीय स्थान पर कर रही पूछताछ, देखें सवालों की लिस्ट - एल्विश यादव केस

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव मामले में पुलिस रिमांड पर आए सभी पांच सपेरों से नोएडा पुलिस गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है. Snake Venom Case, Elvish Yadav Case, Noida Police

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 4:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एल्विश यादव मामले में जेल में बंद सपेरों को 54 घंटे की पुलिस रिमांड मिली है. नोएडा पुलिस अब सभी सपेरों को गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सपेरे पुलिस के सवालों का जवाब गोलमोल तरीके से दे रहे हैं. वह कभी एल्विश यादव के साथ पार्टी में होना स्वीकार रहे, तो कभी उसके साथ ना होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल, पुलिस के हाथ ऐसा कोई सबूत नहीं लगा है, जिससे यह साबित हो कि एल्विस मामले से उसकी कड़ी जुड़ी हुई है.

सपेरों से डीसीपी और एसीपी कर रहे पूछताछ:पुलिस रिमांड पर आए सपेरों से नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर, एसीपी रजनीश वर्मा और जांच अधिकारी कैलाश नाथ पूछताछ कर रहे हैं. पांचों सपेरे में राहुल, जयकरण, टीटूनाथ, नारायण और रवि नाथ शामिल है. पुलिस आज की पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के साथ उन स्थानों पर जाएगी, जहां इन लोगों द्वारा पार्टी की गई थी. साथ ही एल्विश के सामने सपेरों को बैठा कर पूछताछ की रणनीति बनाई गई है.

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव मामले में पुलिस रिमांड पर आए सभी पांच सपेरों से नोएडा पुलिस गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही है

सपेरों से पूछताछ के लिएसवालों की लिस्ट:अधिकारियों ने सपेरों से पूछताछ के लिए एक लंबी लिस्ट बनाई है, जिसके तहत पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि सपेरों से एल्विश यादव तथा गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के क्या संबंध हैं?. सपेरे इनके द्वारा आयोजित कितनी पार्टियों में सांप और सांप का जहर लेकर पहुंचे हैं?. सपेरे कितने लोगों की रेव पार्टी में सांप और सांप का जहर सप्लाई कर चुके हैं?. इसके अलावा पुलिस के अधिकारी यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहे कि ये सांपों को कहां से पकड़ कर लाते हैं?. पुलिस अधिकारियों ने दर्जनों सवालों की एक सूची तैयार कर रखी है.

सपेरों से की जा रही पूछताछ के संबंध में डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि सपेरों द्वारा बताए गए स्थान और उनकी बातों को टीम वेरिफाई कर रही है. पुलिस पूछताछ के साथ अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सपेरे से बरामद कथित सांप के जहर को जांच के लिए जयपुर स्थित एक लैब में भेजा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में वास्तविकता क्या है यह पता चल पाएगा.

पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पांच सपेरों को 9 सांपों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

फजिलपुरिया से पुलिस कर सकती है पूछताछ:पांच सपेरों की गिरफ्तारी और 9 दुर्भल प्रजाति के सांप बरामदी के मामले में एल्विश यादव से पूछताछ के बाद अब नोएडा पुलिस यूट्यूबर व गायब राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से पूछताछ की तैयारी कर रही है. इसके लिए सवालों की एक पूरी लिस्ट तैयार है. इसमें वो सवाल है, जो एल्विश यादव से पूछताछ के दौरान मिले जवाब के आधार पर है. कुछ सवालों के जवाब फजिलपुरिया के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालने के बाद तैयार किए गए हैं. फजिलपुरिया ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस ने उनसे सम्पर्क किया है. जल्द वह पुलिस के समक्ष पेश होकर अपनी बात रखेंगे. फाजिलपुरिया का दावा है कि उसके गानों की शूट में जो सांपों का इस्तेमाल किया गया है. वह लाइसेंस के आधार पर है.

यह है पूरा मामला:बता दें, मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ 3 नवंबर को नोएडा के थाना सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें सांप की तस्करी, रेव पार्टी करना और सांपों के जहर को पार्टी में परोसने का आरोप लगा था. इस मामले में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पांच सपेरों को 9 सांपों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details