नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने ट्विटर पर राष्ट्रपति की बेटी की फेक आईडी बनाकर फेक पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट करता था. वह निजी फैक्टरी में इंजीनियर के पद पर तैनात है. उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. आरोपी की पहचान शैलेंद्र शुक्ला के रूप में हुई है. वह निंबस सोसाइटी में रहता है.
पड़ोसी को फंसाने के लिए युवक ने बना दी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बेटी की फेक आईडी, फिर जानिए क्या हुआ - राष्ट्रपति की बेटी की फेक आईडी
अपने पड़ोसी को फंसाने की नीयत से एक युवक ने ट्विटर पर राष्ट्रपति की बेटी की ही फेक आईडी बना ली. उससे ट्वीट करता था. इसका खुलासा नोएडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर किया है. उसका नाम शैलेंद्र शुक्ला है.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रपति की बेटी इतिश्री मुर्मू के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया. फिर उसने ट्वीट किया कि सोसायटी के फ्लैट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है. पुलिस ने जांच की तो शिकायत झूठी निकली. ट्विटर अकाउंट भी फर्जी निकला. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त साइबर अपराधी है, जो मोबाइल से ट्विटर पर फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव जमाकर लोगों को परेशान करने का अपराध करता है. आरोपी ने ट्विटर हेंडल पर राष्ट्रपति की पुत्री की फेक आईडी बनाकर पीड़िता पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभाव जमाकर अनर्गल शिकायत व अभद्र भाषा का प्रयोग कर परेशान किया. इसके संबंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ 24 अगस्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया था.