दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा फिल्म सिटी को योगी सरकार की हरी झंडी, 2024 तक पूरा होगा पहला चरण

उत्तर प्रदेश में नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) प्रोजेक्ट को योगी सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने विकासकर्ता के चयन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी बिड (BID) जारी कर दी है. इस फिल्म सिटी का निर्माण PPP मॉडल पर किया जाएगा.

noida
noida

By

Published : Nov 22, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के शिलान्यास के बीच अब नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) का सपना भी साकार होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार ने फिल्म सिटी प्रॉजेक्ट (film city project) को हरी झंडी दिखा दी है.

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने विकासकर्ता के चयन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी बिड (BID) जारी कर दी है. इस फिल्म सिटी का निर्माण PPP मॉडल पर होगा.

इसमें 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. परियोजना का पहला चरण वर्ष 2024 में पूरा कर लिया जाएगा.

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (YEIDA) के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे सेक्टर-21 में ग्रेटर नोएडा में एक हजार एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की नवंबर में दो बार लखनऊ में हुई बैठक हुई थी.

बैठक में फिल्म सिटी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) व फाइनेंशियल मॉडल को स्वीकृति दी गई थी. इसके बाद DPR तैयार करने वाली कंपनी कोल्डवेल बैंकर्स रिचर्ड एलिस (CBRE) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को निविदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी.

नोएडा फिल्म सिटी का पहला चरण 2024 में पूरा होगा

शनिवार को शासन से फिल्म सिटी को मंजूरी मिल गई है. अब तकनीकी व फाइनेंशियल बिड के आधार पर विकासकर्ता का चयन होगा. दिसंबर तक विकासकर्ता का चयन कर फिल्म सिटी का शिलान्यास हो जाएगा.

यीडा के CEO ने बताया कि यीडा क्षेत्र में एक हजार एकड़ में विकसित होने जा रही यह फिल्म सिटी 10 हजार करोड़ का प्रॉजेक्ट है. इसमें फिल्म स्कूल, मीडिया इंडस्ट्रीज ऑफिस, पोस्ट प्रोडक्शन फैसिलिटी, थीम पार्क, होटल, फिल्म, टीवी, ओटीटी निर्माण से जुड़े सभी आयामों का पूरा समावेश होगा.

यह भी पढ़ें- PPP मॉडल पर तैयार होगी नोएडा फिल्म सिटी, 3 चरणों में होगा निर्माण

अभिनय से लेकर फिल्म और टीवी से जुड़े सभी प्रशिक्षण देने के लिए 40 एकड़ क्षेत्र में इंस्टीट्यूट भी बनाया जाएगा. प्रदेश के युवा यहां प्रशिक्षण लेकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे. फिल्म सिटी का पहला चरण इंफोटेंमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत फिल्म स्टूडियो, एम्यूजमेंट पार्क, फिल्म इंस्टीट्यूट बनाए जाएंगे. इससे फिल्मों के निर्माण के साथ पर्यटन की गतिविधियां शुरू होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details