नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इतिहास रच, देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने खेल के दौरान जिस बैडमिंटन रैकेट का इस्तेमाल किया था, उसे ई-ऑक्शन (ऑनलाइन नीलामी) में रखा गया है. यह ऑक्शन केंद्र सरकार करा रही है. इस बैडमिंटन रैकेट पर अब तक की करोड़ों रुपयों की बोली लग चुकी है.
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के इस रैकेट पर अब तक चार बिल्डर्स ने बोली लगाई है. शुक्रवार (17 सितंबर) से शुरू हुए इस नीलामी में रैकेट की शुरुआती प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई थी. यह अब तक 10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. जिलाधिकारी के बैडमिंटन की बोली आगामी सात अक्टूबर शाम पांच बजे तक खुली रहेगी. इस पर कोई भी बोली लगा सकता है.