नई दिल्ली :न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ ने मोनिस्का अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई की. जिन्होंने अदालत से शिकायत की है कि सड़क बंद होने से सामान्य से 20 मिनटों के बजाय यात्रा का समय बढ़कर तीन घंटे हो गया है. जिससे समस्या पैदा हो गई है. कहा कि वे एक सिंगल मदर हैं और उनका मार्केटिंग का काम है, जिसके कारण उन्हें अवरुद्ध सड़कों के कारण अनिर्णायक यात्रा करनी पड़ती है.
दरअसल, करीब चार महीनों से दिल्ली से लगती सीमाएं किसान आंदोलन की वजह से बंद हैं. जिसकी वजह से आमजन को काफी परेशानी हो रही है. इसी समस्या को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है.