दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेजॉन के नाम पर लगाते थे चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार - फर्जी आईडी बनाकर

नोएडा सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन को करोड़ों का चूना लगा रहे थे.

तीन आरोपी गिरफ्तार.
तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 3, 2021, 2:41 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन को करोड़ों का चूना लगा रहे थे. साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल, फर्जी सिम, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी 12वीं पास हैं.

आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी 31 वर्षीय राजकुमार, 24 वर्षीय अरविंद कुमार और 20 वर्षीय सीताराम के तौर पर हुई है. साइबर क्राइम थाना पुलिस को 19 मार्च को मेरठ निवासी सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी.

पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी गाजियाबाद, नोएडा क्षेत्र में अमेजॉन की कैंसिल प्रोडक्ट की पिकअप एजेंसी है. अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंपनी आईडी का दुरुपयोग कर अमेजॉन पर फर्जी ऑर्डर पिकअप दिखाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. साइबर क्राइम थाना ने धारा 420, 467,468 ,471 ,34, 120बी आईपीसी और 66 , 66सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

गैंग के सदस्य अरविंद कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि फर्जी आईडी बनाकर सामान बुक किया जाता था और सामान लेने के बाद खराब बताकर वापस कर दिया करते थे. आया हुआ सामान पास रखकर पुराने किसी सामान को वापस किया करते थे. वहीं, अमेजॉन द्वारा दिए गए पैसों को वापस मंगा लिया जाता था.

ये भी पढ़ें -इंडसइंड बैंक घोटाला मामले में कार्वी के सीईओ, सीएफओ गिरफ्तार

साइबर क्राइम के एसीपी डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वर्चुअल नंबर के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर अमेजॉन पर फर्जी नामों से अकाउंट बनाते थे. उन खातों के माध्यम से अमेजॉन पर प्रीपेड ऑर्डर प्लेस करते थे. बाद में जब प्रोडक्ट को डिफेक्टिव या पसंद न आना दर्शाकर ऑर्डर को कैंसिल कर देते थे.

इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय के साथ मिलकर प्रोडक्ट बदलकर रिटर्न ऑर्डर पिकअप डन दिखाकर पैसा वापस फर्जी खातों में वापस ले लेते थे. प्राप्त किए गए प्रोडक्ट को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कम दामों में बेचकर पैसा कमाते थे. पूर्व में इसी मुकदमे में 26 जुलाई को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. आरोपियों के एयरटेल पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसीआई आदि बैंकों में लगभग 120 खातों को सीज कराकर 26 लाख रुपये फ्रिज किये जा चुके हैं. तीनों आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड, 2 फर्जी आधार कार्ड और 2 डेबिट कार्ड बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details