दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मजदूर नेता नौदीप कौर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से राहत, मिली जमानत - नौदीप कौर

सोनीपत से 12 जनवरी को गिरफ्तार मजदूर नेता नौदीप कौर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है.

चंडीगढ़: नौदीप कौर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से राहत, मिली जमानत
चंडीगढ़: नौदीप कौर को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से राहत, मिली जमानत

By

Published : Feb 26, 2021, 1:27 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से मजदूर नेता नौदीप कौर को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने नौदीप कौर को जमानत दे दी है और इससे पहले भी नौदीप कौर को दो मामलों में जमानत मिल चुकी है.

कौन हैं नौदीप कौर ?

नौदीप कौर एक मजदूर अधिकार कार्यकर्ता हैं. वो मजदूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं और पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली हैं. मजदूर अधिकार संगठन हरियाणा में प्रवासी मजदूरों के बकाया पैसे के लिए प्रदर्शन कर रहा है. हरियाणा पुलिस ने नौदीप कौर को सोनीपत में 12 जनवरी को गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया(केआईए) में हत्या का प्रयास और अवैध वसूली के आरोप हैं.

ये भी पढ़ें :राजस्थान में रॉबर्ट वाड्रा बोले- मेरी धार्मिक यात्रा से सबको मिलेगी शांति

दरअसल नौदीप कौर अपने संगठन के साथियों के साथ सोनीपत जिले के कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में उन मज़दूरों के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही थीं जिनका पैसा कंपनियां नहीं दे रहीं हैं.

पुलिस ने नौदीप कौर को वहीं से गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 186, 332, 353, 379-बी, 384 और हत्या के प्रयास यानि धारा 307 का मामला दर्ज किया गया था. उन्हें दो मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी और अब हत्या के प्रयास के मामले में भी उन्हें जमानत मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details