कीव :यूक्रेन यूरोपीय संघ (EU) में शामिल हो सकता है. यूरोपीय संसद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ईयू में शामिल होने की अपील को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के लिए एक आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे. यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के प्रस्ताव पर अब यूरोपीय संसद में वोटिंग होगी.
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने मंगलवार को यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा, 'हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं.' जेलेंस्की ने कहा, 'मेरा मानना है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ... हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं.'
रूस के हमले से थर्रा उठा खारकीव, जेलेंस्की ने निर्विवाद आतंक करार दिया
रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मुख्य चौराहे फ्रीडम स्क्वेयर तथा अन्य असैन्य ठिकानों पर मंगलवार को हमला किया जिससे पूरा शहर थर्रा उठा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने खारकीव के मुख्य चौराहे पर हुए हमले को 'निर्विवाद आतंक' करार दिया और इसे युद्ध अपराध कहा. उन्होंने कहा, 'कोई भी माफ नहीं करेगा. यह हमला एक युद्ध अपराध है. कोई नहीं भूलेगा ... यह रूसी संघ का राज्य आतंकवाद है.'