दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EU में शामिल हो सकता है यूक्रेन, यूरोपीय संसद ने जेलेंस्की की अपील मंजूर की

यूक्रेन में रूसी सेना के हमले जारी हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने यूरोपीय संघ (EU) की संसद को संबोधित किया और यूक्रेन को ईयू में शामिल किए जाने की मांग की है. इसके बाद यूरोपीय संसद ने यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

वोलोदिमीर जेलेंस्की
Volodymyr Zelenskyy

By

Published : Mar 1, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:35 PM IST

कीव :यूक्रेन यूरोपीय संघ (EU) में शामिल हो सकता है. यूरोपीय संसद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ईयू में शामिल होने की अपील को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के लिए एक आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे. यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के प्रस्ताव पर अब यूरोपीय संसद में वोटिंग होगी.

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने मंगलवार को यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित करते हुए कहा, 'हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं.' जेलेंस्की ने कहा, 'मेरा मानना ​​​​है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं ... हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं.'

रूस के हमले से थर्रा उठा खारकीव, जेलेंस्की ने निर्विवाद आतंक करार दिया
रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मुख्य चौराहे फ्रीडम स्क्वेयर तथा अन्य असैन्य ठिकानों पर मंगलवार को हमला किया जिससे पूरा शहर थर्रा उठा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने खारकीव के मुख्य चौराहे पर हुए हमले को 'निर्विवाद आतंक' करार दिया और इसे युद्ध अपराध कहा. उन्होंने कहा, 'कोई भी माफ नहीं करेगा. यह हमला एक युद्ध अपराध है. कोई नहीं भूलेगा ... यह रूसी संघ का राज्य आतंकवाद है.'

उन्होंने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो. गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला कर दिया और इस पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है.

रूस के आक्रमण के बाद यूरोपीय संघ के कई देशों ने यूरोपीय संघ से यूक्रेन को सदस्यता के लिए एक मार्ग देने का आह्वान किया और स्लोवाकिया ने यूरोपीय संघ में यूक्रेन के प्रवेश के लिए एक विशेष प्रक्रिया का प्रस्ताव रखा.

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध : कई देशों ने किया रणनीति में बदलाव, यूक्रेन को मदद का एलान

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details