कोलकाता :नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के निधन की खबर अफवाह साबित हुई है. 89 साल के सेन अभी जीवित हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की मौत की अफवाहों के बाद, उनकी बेटी नंदना देब सेन ने ईटीवी भारत से पुष्टि की कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जीवित हैं और अच्छा कर रहे हैं. नंदना ने कहा कि यह फर्जी खबर है, बाबा बिल्कुल ठीक हैं.
नंदना सेन ने कहा कि वह सोमवार रात तक अपने पिता के साथ थीं. नंदना ने कहा कि मैं इन सभी गलत खबरों को फैलाना बंद करने का अनुरोध करती हूं. बाबा बिल्कुल स्वस्थ हैं. मैंने उनके साथ हमारे कैम्ब्रिज स्थित घर पर एक सप्ताह बिताया. वह बिल्कुल ठीक हैं. वह हार्वर्ड में दो पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं.