स्टॉकहोम : स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम स्थित करोलिंस्का संस्थान में सोमवार को नोबेल पुरस्कार समिति ने प्राणिविज्ञान या चिकित्सा के क्षेत्र (Nobel Prize in physiology or medicine) में विजेता अथवा विजेताओं की घोषणा कर दी. चिकित्सा के क्षेत्र में इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार 'मानव के क्रमिक विकास' पर खोज के लिए स्वीडिश वैज्ञानिक स्वैंते पैबो (Svante Paabo) को देने की घोषणा की गई है. नोबेल कमेटी के सचिव थॉमस पर्लमैन ने स्टाकहोम,स्वीडन के कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में सोमवार को इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा की.
पैबो ने आधुनिक मानव और हमारी करीबी विलुप्तप्राय प्रजाति निएंडरथल और डेनिसोवंस के 'जीनोम' की तुलना के लिए शोध का नेतृत्व किया. शोध के जरिए यह प्रदर्शित किया कि इन प्रजातियों के बीच मिश्रण है.
चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के साथ ही नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की शुरुआत हो गई है मंगलवार को भौतिकी विज्ञान, बुधवार को रसायन विज्ञान और गुरुवार को साहित्य के क्षेत्र में इन पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी. इस वर्ष (2022) के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पुरस्कार की घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी. पुरस्कार के रूप में विजेता को करीब एक करोड़ स्वीडिश क्रोना (करीब 9,00,000 डॉलर) दिया जाएगा.