शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल) :नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन (Nobel laureate economist Amartya Sen) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि सेन का उनके पैतृक घर में हल्के लक्षणों के होने की वजह से इलाज किया जा रहा है.बताया जाता है कि अमर्त्य सेन ने कोरोना के दौरान देश भर में लॉकडाउन होने की वजह से करीब दो वर्षों के बाद 1 जुलाई को शांतिनिकेतन में अपने घर पहुंचे थे.
सेन इस बार कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से भी नहीं मिल रहे थे. सेन के घर में कुछ करीबी लोगों को ही जाने की इजाजत थी. 88 वर्षीय अर्थशास्त्री सेन हिदायत बरतने के बाद बी कोरोना संक्रमित हो गए. इस बारे में जानकारी शुक्रवार देर रात मिली. जबकि सेन शनिवार को कोलकाता में एक समारोह में शामिल होना था.