दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का टीका लगवाओ कुंभ 2021 में पुण्य कमाओ - कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही मिलेगी हरिद्वार कुंभ में एंट्री

हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में जाने के लिए साधु-संतों को भी कोरोना को टीका लगवाना पड़ेगा. कोरोना की वैक्सीन लगवाए बिना किसी भी साधु संत को हरिद्वार के कुंभ मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा. हरिद्वार मेला प्रशासन के इस फैसले को लेकर साधु संतो में भी दो धड़ा बंट गया है.

कुंभ मेले
कुंभ मेले

By

Published : Feb 10, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 1:08 PM IST

प्रयागराज : हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में जाने के लिए साधु-संतों को भी कोरोना को टीका लगवाना ही पड़ेगा. कोरोना की वैक्सीन लगवाए बिना किसी भी साधु संत को हरिद्वार के कुंभ मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा. हरिद्वार मेला प्रशासन के इस फैसले को लेकर साधु संतो में भी दो धड़ा बंट गया है. कई साधु जहां फैसले का स्वागत कर रहे हैं. वहीं कुछ साधु-संतों ने इसका विरोध भी किया है. उनका कहना है कि हरिद्वार में मेला की तैयारियों को छोड़कर सभी कार्य हो रहे हैं.

कोरोना टीका लगवाना जरूरी

मार्च महीने से हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले में जाने वाले हर साधु-संत और श्रद्धालु को कोरोना का टीका लगेगा. कोरोना का टीका लगवाए बिना किसी को भी कुंभ मेले में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस संदर्भ में साधु संतों को मेला अधिकारी हरिद्वार की ओर से एक पत्र भेजा जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि कुंभ मेले में प्रवेश से पहले कोरोना का टीका लगवाकर आएं. क्योंकि हाईकोर्ट के आदेशानुसार किसी को भी बगैर टीका लगवाए मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि हरिद्वार कुंभ में प्रवेश से पहले सभी को टीका लगाया जाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है.
संतों के साथ जाने वालों का भी मांगा विवरण
इस पत्र के जरिए साधु संतों के अलावा उनके साथ आने वालों के भी नाम पता मांगे गए हैं. जिसके लिए पत्र के साथ ही एक फॉर्म भी भेजा गया है. जिसमें हरिद्वार जाने वाले सभी लोगों का विवरण भरकर ऑनलाइन भरने को कहा गया है. इसके अलावा उन्हें पहचान पत्र की कॉपी भी फॉर्म के साथ ही अपलोड करनी होगी. जिसके बाद हरिद्वार प्रशासन की तरफ से वहां पहुंचने वाले लोगों की लिस्ट को संबंधित जिलों को भेजी जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन से अपील की जाएगी कि कुंभ मेला जाने वालों वालों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगवाए. जिससे हरिद्वार कुंभ को कोरोना मुक्त सम्पन्न करवाया जाए.

पढ़ें :पश्चिम बंगाल में एडिशनल सीईओ बने बिजित कुमार धर, चुनाव आयोग ने की नियुक्ति

मेला प्रशासन के फैसले की सराहना
हालांकि इस पत्र से कुछ साधु संतों में नाराजगी है तो कुछ इसका स्वागत भी करते दिखे. त्रिवेणी मार्ग पर लगे साकेत धाम शिविर के महंत बिनैका बाबा ने बताया कि हरिद्वार मेला प्रशासन की तरफ से उनके पास व्हाट्सएप के जरिये पत्र और फॉर्म आया है. जिसमें कहा गया है कि बिना टीका लगवाए किसी को कुंभ मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिसके बाद उन्होंने अपने साथ जाने वाले सभी 135 लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है. लिस्ट के अनुसार सभी का पहचान पत्र लेकर उसे कुंभ मेला की कोरोना से जुड़ी साइट पर अपलोड कर देंगे. जिसके बाद सभी को टीका लग जायेगा और टीकाकरण के बाद वो आसानी अपने सहयोगियों और शिष्यों के साथ हरिद्वार के कुंभ मेले में शामिल होने जा सकेंगे.

Last Updated : Feb 10, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details