चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होने के साथ सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने व घूमने पर प्रतिबंध (no vaccine no entry haryana) लगेगा. हरियाणा में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे लोग सार्वजनिक परिवहन, मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे.
ये जानकारी बुधवार को हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (Haryana Assembly winter Session) के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दी. ओमीक्रोन वेरिएंट पर चर्चा के दौरान अनिल विज ने कहा कि राज्य में अब तक ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है. राज्य सरकार ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार से निपटने के लिए और कोविड मामलों की संख्या में किसी भी उछाल से निपटने के लिए तैयार है. राज्य में 19 दिसंबर तक 3 करोड़ 11 लाख 86 हजार 292 वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी हैं.