दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : चामराजनगर में नो टीकाकरण-नो राशन, नो टीकाकरण-नो पेंशन अभियान - चामराजनगर में नो टीकाकरण नो राशन

कर्नाटक के चामराजनगर में जिला आयुक्त (Chamarajanagar District Commissioner ) डॉ एम आर रवि (Dr M R Ravi ) आगे आए हैं. उन्होंने वैक्सीन नहीं लेने वालों का राशन और पेंशन रोकने का फैसला किया है.

नो पेंशन अभियान
नो पेंशन अभियान

By

Published : Sep 1, 2021, 3:45 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के चामराजनगर में लक्षिका महा अभियान (Laksika Maha campaign) के बीच टीकाकरण को गति देने के लिए चामराजनगर के जिला आयुक्त (Chamarajanagar District Commissioner) डॉ एम आर रवि (Dr M R Ravi ) आगे आए हैं. उन्होंने वैक्सीन नहीं लेने वालों का राशन और पेंशन रोकने का फैसला किया है.

इस संबंध में उन्होंने नया कार्यक्रम 'नो टीकाकरण-नो राशन, नो टीकाकरण-नो पेंशन' शुरू किया है, जो एक सितंबर से लागू हो गया है.

जिला आयुक्त ने यह फैसला उन लोगों तक पहुंचने के लिए लिया है, जो जागरूकता होने बावजूद वैक्सीन लेने को तैयार नहीं हैं.

जिला आयुक्त डॉ रवि ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जिले में 27 अगस्त से लक्षिका महा मेला अभियान चल रहा है. चौथा दिन यह अभियान गांव, कस्बे और शहरी इलाकों (town and urban areas) में चल रहा है. इस अभियान में 238 टीमों लगी हुई हैं, इनमें 27 टीमें मोबाइल के जरिए संचालित की जा रही हैं.

उन्होंने बताया कि लगभग 75% आबादी को पहले ही टीका लगाया जा चुका है. हालांकि, नो टीकाकरण, नो राशन (no vaccination-no-ration) कार्यक्रम के जरिए बाकी लोगों का टीकाकरण करने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि नो टीकाकरण - नो पेंशन (No Vaccination - No Pension) नामक एक कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिले में दो लाख पेंशनभोगियों को लोगों को जागरूक करने और लापरवाह न होने के लिए टीकाकरण किया गया है.

पढ़ें - सिर्फ नब्ज देख समझ लेते हैं मरीजों का दर्द और फ्री में करते हैं इलाज

इसके लिए सभी बैंकों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. मैंने उन्हें सलाह दी है कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें पेंशन न दें.

उन्होंने बताया कि सीमा से लगे 170 गांवों में से 92% का टीकाकरण किया जा चुका है. शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए एक दिन की समय सीमा दी गई है. जिला कलेक्टर ने अनुरोध किया कि जनता जिला अभियान से जुड़ें और कोरोना के खिलाफ सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details