दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : 19 गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान, कहा-'नो ट्रेन, नो वोट'

गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं. उससे पहले करीब 19 गांवों के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है. उनकी मांग है कि अंचेली स्टेशन पर ट्रेन रोकी जाए.

Gujarats Around 19 villages are boycotting elections
चुनाव बहिष्कार का एलान

By

Published : Nov 13, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 7:51 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में लगभग 19 गांव चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. वह स्थानीय ट्रेनों को फिर से 'अंचेली रेलवे स्टेशन' पर रोकने की मांग कर रहे हैं, जो कोविड के बाद से बंद हैं.

जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य छोटूभाई पाटिल ने बताया कि लोगों ने 'नो ट्रेन, नो वोट' के पोस्टर लगाए हैं और लोगों ने सभी राजनीतिक दलों से प्रचार के लिए अपने क्षेत्र का दौरा नहीं करने को कहा है. हमने रेल मंत्री से कई अनुरोध किए हैं, अब ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने और ईवीएम खाली वापस भेजने का फैसला किया है.

एक वयस्क ने बताया कि 'यहां निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 19 गांवों के लोगों ने इस चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उनकी मांग है कि ट्रेन का ठहराव किया जाए. जो कोविड 19 से पहले यहां रुकती थी. लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.' गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों पर दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.

पढ़ें-AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से लड़ेंगे चुनाव

Last Updated : Nov 13, 2022, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details