गांधीनगर (गुजरात) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के प्रमुख सी. आर. पाटिल (Gujarat BJP chief CR Patil) ने शनिवार को यहां कहा कि पार्टी ने अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मौजूदा सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है.
पाटिल का यह बयान भरूच से सांसद मनसुख वसावा द्वारा अपनी बेटी के लिए विधानसभा टिकट की मांग के बाद आया है. पार्टी के कुछ अन्य सांसदों और विधायकों ने भी ऐसी ही मांग उठाई है. पाटिल ने पत्रकारों से कहा, 'भाजपा ने मौजूदा सांसदों और विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने का फैसला किया है.'
सत्तारूढ़ दल वर्तमान में 182 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल का चयन कर रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार से भाजपा की राज्य चुनाव समिति की बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं.