अमरावती :आंध्र प्रदेश में शिक्षकों के तबादले के बाद एक हजार से अधिक स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं हैं, जबकि कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनमें केवल एक ही शिक्षक हैं. यह स्थिति शिक्षण कर्मचारियों की कमी के कारण उत्पन्न हुई है.
शिक्षकों के तबादलों से पहले आंध्र प्रदेश में 1,286 स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं था. तबादलों के बाद इस संख्या में कोई खास बदलाव नहीं आया है. दूरदराज के स्कूलों में काम करने वाले कुछ लोगों ने ट्रांस्फर करवा लेते है, कुछ क्षेत्रों में वैकेंसी नहीं और कुछ इलाकों में शिक्षक जाना नहीं चाहते हैं.