दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में एक हजार से अधिक स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक - आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में एक हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं है. इतना ही नहीं कुछ स्कूल को एक शिक्षक के सहारे पर चल रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 28, 2021, 4:57 PM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश में शिक्षकों के तबादले के बाद एक हजार से अधिक स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं हैं, जबकि कुछ स्कूल ऐसे हैं, जिनमें केवल एक ही शिक्षक हैं. यह स्थिति शिक्षण कर्मचारियों की कमी के कारण उत्पन्न हुई है.

शिक्षकों के तबादलों से पहले आंध्र प्रदेश में 1,286 स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं था. तबादलों के बाद इस संख्या में कोई खास बदलाव नहीं आया है. दूरदराज के स्कूलों में काम करने वाले कुछ लोगों ने ट्रांस्फर करवा लेते है, कुछ क्षेत्रों में वैकेंसी नहीं और कुछ इलाकों में शिक्षक जाना नहीं चाहते हैं.

आंध्र प्रदेश में एक हजार से अधिक स्कूलों में नहीं है शिक्षक

पढ़ें - आंध्र प्रदेश की नौ वर्षिय ऋत्विकश्री ने किलिमंजारो पर्वत पर की चढ़ाई

कुछ आस पास के जिलों में उन्हें एक सप्ताह या दस दिनों के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, जबकि अन्य में अस्थायी समायोजन किया गया था.

बता दें कि शिक्षकों की कमी केकारण छात्रों का काफी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details