नई दिल्ली : देशभर में कोरोना के खतरनाक हालातों के बीच उठ रही अटकलों को खारिज करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बचे हुए चरणों को एक साथ करने की कोई योजना नहीं है.
इस बीच, मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) पश्चिम बंगाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी राजनीतिक दलों को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से बचे हुए बाकि चरणों के चुनाव को एक साथ कराने को कहा.
ममता ने कहा कि जारी कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने के आयोग के फैसले का हमने दृढ़ता से विरोध किया. अब कोरोना के मामलों मे भारी उछाल के मद्देनजर मैं आयोग से आग्रह करती हूं कि वे एक बार में शेष चरणों के चुनाव कराएं. यह लोगों को कोरोना के प्रभाव में आने से बचाएगा.