बेलागवी : कर्नाटक के बेलगावी जिले में छात्रों की पढ़ाई को लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कोविड के खतरे के बीच परीक्षा देने वाले Secondary School Leaving Certificate -SSLC (कक्षा 10) के सभी छात्रों को पास कर दिया था.
इसी तरह कक्षा 11वीं के सभी छात्रों को भी बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया था. लेकिन वर्ष 2020-21 में उत्तीर्ण होने वाले अधिकांश छात्रों को जिले के पीयू (प्री यूनिवर्सिटी) कॉलेजों में प्रवेश मिलने के चलते क्लास रूम सैकड़ों छात्रों से भरे हुए हैं.
इसकी वजह से छात्रों के बीच न किसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा पा रहा हैं और ना कोविड नियमों का ख्याल रख पाना मुमकिन है. वहीं दूसरी तरफ कॉलेजों के कोविड -19 हॉटस्पॉट बनने से अभिभावक और शिक्षक दोनों ही चिंतित हैं. बेलगावी में सरदार गवर्नमेंट पीयू कॉलेज, चिंतामणि पीयू कॉलेज और जैन कॉलेज समेत कई अन्य कॉलेजों का यहीं हाल है.