दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रजनन क्षमता पर टीके का असर : जानें क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने - टीके का पुरुषाें की प्रजनन क्षमता पर असर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके से पुरुषों और महिलाओं की प्रजनन क्षमता कम होने का कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिला है. मंत्रालय ने कहा कि टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं.

प्रजनन
प्रजनन

By

Published : Jun 30, 2021, 7:19 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय विशेषज्ञ दल (एनईजीवीएसी) ने स्तनपान कराने वाली सभी महिलाओं को भी टीका लगवाने का सुझाव दिया है और कहा है कि यह सुरक्षित है तथा टीका लगवाने से पहले या उसके बाद स्तनपान बंद करने की कोई जरूरत नहीं है.

मंत्रालय की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब मीडिया में कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) को लेकर नपुंसकता और बांझपन (impotence and infertility) की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी खबरें भी सामने आई जिनमें कहा गया कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए टीका लगवाना सुरक्षित नहीं है.

टीकों के प्रभाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही उनके इस्तेमाल की मंजूरी दी गई. बयान में कहा गया कि इसके अतिरिक्त, कोविड-19 टीकाकरण से प्रजनन क्षमता प्रभावित होने की अफवाह पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं है जिससे साबित हो सके कि टीका लगवाने से पुरुषों में नपुंसकता या महिलाओं में बांझपन जैसी समस्या हो सकती है. टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं.

इसे भी पढ़ें :कोरोना टीका गर्भवती महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित, एक्सपर्ट से जानें

हाल में दिए गए एक साक्षात्कार में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कार्यकारी समूह के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा (Dr. N. K. Arora) ने ऐसी आशंकाओं पर स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने कहा था कि पोलियो टीकाकरण (polio vaccination) के दौरान भी ऐसी ही अफवाहें फैलाई गई थीं.

इसे भी पढ़ें :गर्भवती महिला भी लगवाना चाहती हैं कोरोना वैक्सीन! जानें डॉक्टर ने क्या कहा...

उन्होंने कहा था कि सभी टीके वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद बनते हैं और इस प्रकार का दुष्प्रभाव किसी में नहीं होता.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details