बेंगलुरु :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कथित बिटकॉइन घोटाले पर पर्दा डाले जाने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. बेंगलुरु पुलिस ने भी इस मामले की जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया है.
भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता गणेश कार्णिक ने एक बयान में कहा कि किसी प्रकार का कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसलिए इस घोटाले में किसी के शामिल होने का कोई भी सवाल एक विकृत कल्पना है.
वहीं, कर्नाटक के मंत्री (Karnataka minister) के सुधाकर (K Sudhakar) ने कांग्रेस को 'भ्रष्टाचारी पार्टी' बताते हुए कथित बिटकॉइन घोटालों (Bitcoin scams) पर विपक्ष पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मामले में जांच का आदेश दिया है और जांच दल ने इंटरपोल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के साथ सभी जानकारी साझा की है.
मंत्री सुधाकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है, तो वहीं, भाजपा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाली पार्टी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ड्रग यूजर के रूप में गिरफ्तार किया गया था. जांच के आधार पर, उन्होंने पाया कि श्रीकृष्ण रमेश एक हैकर था. श्रीकृष्ण ने दावा किया कि उसने क्रिप्टोकरेंसी को हैक कर लिया था. आगे की जांच के आधार पर, पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. जांच दल ने इंटरपोल, ईडी और सीबीआई के साथ सारी जानकारी साझा की है.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा शहर के एक हैकर श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी से नौ करोड़ रुपये के बिटकॉइन जब्त किए जाने के बाद 'प्रभावशाली नेताओं' की इस घोटाले में संलिप्तता सामने आई है. हैकर पर सरकारी पोर्टलों को हैक करने सहित कई अन्य आरोप भी हैं. कांग्रेस के इन्हीं आरोपो के जवाब में भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी. गौरतलब है कि बिटकॉइन दुनिया की एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी (एक तरह की डिजिटल मुद्रा) है.
पढ़ें :कर्नाटक में कथित बिटकॉइन घोटाले का मुख्य आराेपी और उसका साथी गिरफ्तार
इस बीच, बेंगलुरु पुलिस ने एक बयान जारी के कहा कि केंद्रीय अपराध शाखा ने 'निष्पक्ष एवं पेशेवर तरीके' से इस मामले की जांच की है.
पुलिस ने कहा कि यह दृढ़ता से कहा जाता है कि इस तरह के भ्रामक बयान अधूरे/विकृत तथ्यों के आधार पर जारी किए जा रहे हैं. ऐसे सभी बयानों का जोरदार खंडन किया जाता है.
उसने कहा कि हैकर श्रीकृष्ण के खातों से न तो कोई बिटकॉइन हस्तांतरित किया गया और ना ही कोई बिटकॉइन गायब हुआ.