पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. तेजस्वी यादव को अब हर हाल में 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सीबीआई उस दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद शनिवार 25 मार्च की सुबह 10:30 बजे तेजस्वी पेश होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए तेजस्वी यादव की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी ने तर्क दिया था कि ये CRPC एक्ट 160 के उल्लंघन में परेशान करने की नीयत से नोटिस भेजा गया है.'
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam में लालू-राबड़ी और मीसा को बड़ी राहत, BJP बोली- अपनी करनी का फल भोग रहे हैं लालू
तेजस्वी को कब-कब मिला CBI का समन: बता दें कि 'रेलवे में नौकरी के बदले जमीन' मामले में सीबीआई ने तीन बार समन भेजा लेकिन तीनों बार तेजस्वी नहीं पहुंचे. सीबीआई की ओर से 4, 11 और 14 मार्च को समन भेजा गया था. लेकिन तेजस्वी ने अपनी गर्भवती पत्नी के आखिरी महीना चलने का होने का हवाला देकर समय मांगा था. बता दें कि इस मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती को जमानत दे दी है.