नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के एक नेता ने हाल में राहुल गांधी का एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि अगर वह नहीं चल पाये तो 'भारत जोड़ो यात्रा' रोक देंगे, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं था. फैक्ट चेक में यह पाया गया है कि इस वीडियो में राहुल गांधी ने सर्दी में टी-शर्ट पहनने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जब तक चल रहा है तब तक चलाएंगे.
भाजपा की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने नौ सेंकेड का यह वीडियो 28 दिसंबर को ट्विटर पर साझा किया था और इसमें कही बातों को संदर्भ से हटकर प्रस्तुत किया गया. उनके इस पोस्ट को बहुत सारे लोगों ने साझा किया था. 'गूगल रिवर्स इमेज सर्च' की मदद से 12 सेकेंड का वह वीडियो सामने आया जिसे एक चैनल के एक पत्रकार ने साझा किया था. इस वीडियो की पड़ताल के बाद यह पाया गया कि राहुल गांधी का जवाब उनकी टी-शर्ट से जुड़े सवाल को लेकर था.