नई दिल्ली : केंद्रीय दूर संचार मंत्री (राज्य) राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव सरकार के सामने नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी भारतीय कंपनियां बाजार में पिछड़ रहीं हैं. अगर गलत ट्रेड प्रैक्टिस की वजह से इन कंपनियों को नुकसान होता है, तो सरकार की यह पूरी जवाबदेही बनती है कि वह अपनी भूमिका निभाए.
उन्होंने कहा कि हम विदेशी ब्रांडों को भारत को वैश्विक आधार के रूप में चुनने और यहां से निर्यात करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री का दृष्टिकोण एक मजबूत, जीवंत और इन्नोवेटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम बनाने का है, जिसमें विदेशी और भारतीय दोनों ब्रांड शामिल हैं.