दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है सरकार : राहुल - चीन के साथ गतिरोध

राहुल गांधी ने चीन के साथ गतिरोध को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद गुरुवार को केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि सरकार जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है.

राहुल
राहुल

By

Published : Feb 11, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के साथ गतिरोध को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद गुरुवार को केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि सरकार जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है.

उन्होंने ट्वीट किया कि पूर्व की यथास्थिति बरकरार नहीं रहने का मतलब कोई शांति नहीं.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, अब तक 35 शव मिले

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि भारत सरकार हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है और अपना क्षेत्र जाने को क्यों दे रही है?

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की स्थिति को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि पैगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी किनारे से सैनिकों के पीछे हटने का समझौता हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details