नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. इसको लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, चूंकि कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को उत्सव के लिए हरिद्वार सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यही बात बसों, ट्रेनों पर भी लागू होती है.
उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाले पर्यटकों को नहीं रोका जाएगा. उन्हें आरटीपीसीआर परीक्षण रिपोर्ट जमा करनी होगी और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.
उन्होंने कहा, हरिद्वार जिले की सीमाओं पर बलों को तैनात कर दिया गया है. निर्देश है कि सीमा पर आने वालों से वापस जाने के लिए कहा जाए. अगर कोई रहता है तो कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई व्यवस्थित तरीके से टैंकर भेजता है, तो हम गंगाजल इकट्ठा करने में उनकी मदद करेंगे.
पढ़ें :-कांवड़ यात्रा : सरकार के फैसले के समर्थन में अखाड़ा परिषद, नरेंद्र गिरी ने की ये अपील
बता दें कि हरिद्वार प्रशासन ने बताया था कि अगर कोई कांवड़ यात्री आदेश का उल्लंघन कर प्रवेश करता है, तो उसे हरिद्वार में 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा और उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान हरि की पौड़ी सील रहेगी.