अगरतला : त्रिपुरा उच्च न्यायालय (High Court of Tripura) के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) जस्टिस एए कुरैशी (Justice AA Kureshi) ने कहा कि न्याय वितरण प्रणाली (justice delivery system) और इससे जुड़े लोग, चाहे वह न्यायाधीश हो या निम्न वर्ग का कर्मचारी, जनता को न्याय दिलाने में अपना प्रयास जारी रखें.
पश्चिम त्रिपुरा जिला अदालत (West Tripura District Court) के लिए ई-सेवा केंद्र (E-Sewa Kendra) के उद्घाटन समारोह में जस्टिस कुरैशी ने यह बात कही. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से ऐसे लोगों को छांटकर निकाला जा सकता है, जो न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में उन लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी इस प्रणाली से जुड़े लोगों की हो जाती है.
पढ़ें :त्रिपुरा : कोविड प्रबंधन पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब